Sarkari Naukri Job Result 2021 Live: OSSSC ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, पढ़ें डिटेल्स

Sarkari Naukri Job Result 2021 Live Updates: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आज से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OSSSC RI भर्ती 2021 के लिए आयोग के पोर्टल osssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिशन से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज Last Updated: 24 Jun 2021 08:00 AM
UPSC ESE Admit Card 2021: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, 18 जुलाई को है एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं.उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  सभी उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे UPSC ESE एडमिट कार्ड पर दर्ज निर्देशों का पालन करें और कोविड-19 दिशानिर्देशों का भी पालन करें.बता दें कि UPSC ESE परीक्षा 18 जुलाई, 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. यूपीएसई ईएसई एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों को अपने साथ एक वैलिड फोटो पहचान प्रमाण भी रखना अनिवार्य है.

OSSSC रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने रेडियोग्राफर और फार्मासिस्ट के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आगामी लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.जिन उम्मीदवारों ने OSSSC रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर लें. बता देें कि रेडियोग्राफर और फार्मासिस्ट के रिक्त पदों  के लिए लिखित परीक्षा 4 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी.

SC ने आंध्र प्रदेश सरकार के 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रदद न करने पर उठाया सवाल, कहा एक भी मौत हुई तो.....

भारत की सर्वोच्च न्यायालय ने आज आंध्र प्रदेश सरकार से कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करने के बारे में सवाल किया. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य को निर्देश दिया कि वह फाइल नोटिंग पेश करे जो यह स्थापित करने में मदद कर सके कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय कैसे लिया गया और क्या महामारी की स्थिति की जांच की गई? सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी भी दी की "एक भी मौत होने पर हम एक करोड़ के मुआवजे का आदेश दे सकते हैं, इसके साथ ही पूछा, "जब अन्य बोर्डों ने परीक्षा रद्द कर दी हैं तो आंध्र प्रदेश क्यों दिखाना चाहता है कि वह अलग है."

Class 12th Exam Results: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- सभी स्टेट के बोर्ड्स 31 जुलाई से पहले -पहले नतीजे घोषित करें

सीबीएसई सहित देश के कई राज्यों के बोर्ड ने अपनी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. इसी के साथ ही कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तैयार करने का फॉर्मूला भी घोषित कर दिया है. अब छात्रों को रिजल्ट घोषित किए जाने का इंतजार है. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर हुई सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने सभी स्टेट के बोर्ड्स को 31 जुलाई से पहले नतीजे घोषित करने का आदेश दिया.

DSSSB Application 2021: दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 7236 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें नई तारीख

दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी करना चाह रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल बता दें कि दिल्ली सरकार ने विभिन्न विभागों में 7 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि बोर्ड ने बुधवार 23 जून 2021 को जारी नोटिस में बताया है कि इन पदों के लिए अब 4 जुलाई 2021 तक आवेदन और एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने और फीस भुगतान की अंतिम तारीख 24 जून यानी आज समाप्त होने जा रही थी. गौरतलब है कि डीएसएसएसबी द्वारा इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई 2021 से शुरू की गई थी.

IAF STAR Exam Date 2021: इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और ग्रुप Y एग्जाम जुलाई में होने की संभावना

IAF STAR एग्जाम 2021 की डेट अभी तक जारी नहीं की गई है. हालांकि, वेबसाइट पर जारी किए गए शॉर्ट नोटिस के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और Y की परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है. जिन उम्मीदवारों ने IAF STAR 01/21 ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे केंद्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट जान सकते हैं.

Delhi Nursery, KG, Class 1 Admission 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इंट्री क्लासेस में एडमिशन की प्रक्रिया 28 जून से होगी शुरू

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय सर्वोदय विद्यालयों में एकेडमिक ईयर 2021-22 में इंट्री लेवल क्लासेस –नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू किये जाने की तारीख और जरूरी गाइडलाइन्स जारी कर दी है. बता दें कि निदेशालय द्वारा जारी की गई दिल्ली गवर्नमेंट एडमिशन दिशा-निर्देश 2021 के मुताबिक एप्लीकेशन प्रोसेस 28 जून को शुरू हो जाएगा. इसी के साथ सभी इंट्री लेवल क्लासेस में अवेलेबल सीटों की संख्या भी सभी राजकीय सर्वोदय विद्यालयों के गेट या बाहर प्रदर्शित की जाएंगी.

WBJEE Exam 2021: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस Exam17 जुलाई को किया जाएगा आयोजित

पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) 17 जुलाई को आयोजित किया जाएगा जिससे यह राज्य में पहली मेजर परीक्षा होगी, जो कोविड -19 स्थिति में सुधार के बीच ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी बुधवार को WBJEE बोर्ड के अध्यक्ष मलायेंदु साहा ने दी. उन्होंने कहा कि 274 केंद्रों पर अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए कुल 92695 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे.

MH MBA CET 2021: : MBA, MMS में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

महाराष्ट्र एमबीए सीईटी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. MBA, MMS प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन के  इच्छुक उम्मीदवार 17 जुलाई  2021 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि MH MBA CET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया निर्धारित ऑफिशियल वेबसाइट mba2021.mahacet.org पर ऑनलाइन की जानी चाहिए. इस संबंध में महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्वीट  भी किया है कि, “शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए एमबीए / एमएमएस प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22/06/2021 से 17/07/2021 तक जारी रहेगी.

UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई में किया जाना चाहिए घोषित- डिप्टी सीएम

सीबीएसई और तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं परिणाम तैयार करने का फॉर्मूला भी जारी कर दिया गया है. जिसके बाद से अब छात्रों को रिजल्ट घोषित किए जाने का इंतजार है. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम और मार्कशीट जुलाई में जारी कर दिए जाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में पारदर्शी तरीके से एडमिशन शुरू करने के लिए कहा

बैकग्राउंड

ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने ओडिशा सरकार के रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अंडर विभिन्न जिला प्रतिष्ठानों में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OSSSC RI भर्ती 2021 के लिए आयोग के पोर्टल osssc.gov.in पर जाकर 24 जून यानी आज से  आवेदन कर सकते हैं. OSSSC RI भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई है. उम्मीदवारों को 30 जुलाई तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर दें.


वेन्यू इंस्पेक्टर के 586 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती


बता दें कि ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 रिक्त पदों को भरने के लिए इस रिक्रूटमेंट ड्राइव को संचालित कर रहा है. गौरतलब है कि इन पदों के लिए सभी जिलों में लिखित परीक्षा सितंबर 2021 में होने की संभावना है.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. वहीं बता दें कि सरकार के नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में कैटेगिरी वाइज छूट भी दी जाएगी.


आवेदन शुल्क


एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग को छोड़कर सभी आवेदकों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान 24 जून से 23 जुलाई 2021 के बीच किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


CBSE Board Results 2021 Helpdesk: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए शुरू की हेल्प डेस्क, स्कूलों की करेगी मदद 


BPSC DPRO Recruitment 2021: डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर दोबारा मांगे गए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.