RPSC Recruitment 2018: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 1200 हेडमास्टर (सेकेंडरी एजुकेशन) की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए एप्लिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ही अप्लाई किया जा सकेगा.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन: https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/E6503FFE1F3A41299CFD88FEF3C1822D.pdf


महत्वपूर्ण तारीख: एप्लिकेशन की शुरुआत- 9 अप्रैल, 2018
एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 8 मई, 2018
एप्लिकेशन करेक्शन की तारीख- 9 मई से 15 मई


आयु सीमा: न्यूनतम- 24 साल
अधिकतम- 40 साल


कुल वैकेंसी: 1200


एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन: 1. ग्रेजुएशन या फिर डिप्लोमा इन एजुकेशन.
2. किसी भी स्कूल में कम से कम 5 साल का अनुभव.


सिलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के बेस पर होगा.
पेपर-I जनरल स्टडीज, समय- 3 घंटे
पेपेर-II जनरल अवेयरनेस ऑफ एजुकेशन, समय- 3 घंटे


ऐसे करें अप्लाई:
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in ओपन करें.
-इसके बाद "Recruitment to the post of Headmaster " पर क्लिक करें.
-एप्लिकेशन के बारे में सब बातें ध्यान से पढ़ने के बाद "Online Application" को ओपन करें.
-सारी जानकारी फॉर्म सब्मिट करने से पहले ठीक से जांच लें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI