RPSC Assistant Professor Recruitment 2020: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से एक्टिव कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य होने के बावजूद किन्हीं कारणों से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे अब ऐसा कर सकते हैं. एलिजिबिल कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rpsc.rajasthan.gov.in.

Continues below advertisement

यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 21 दिसंबर से एक्टिव होगा और आरपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 30 दिसंबर 2020. मौके का लाभ उठाएं.

वैकेंसी डिटेल –

Continues below advertisement

आरपीएससी के इन 918 पदों का वैकेंसी विवरण इस प्रकार है. जानते हैं कि किस विषय में कितने पद खाली हैं.

बॉटनी – 33 पद

केमिस्ट्री – 40 पद

मैथ्स – 34 पद

फिजिक्स – 35 पद

जुलॉजी – 30 पद

एबीएसटी – 82 पद

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – 127 पद

ईएएफएम – 56 पद

टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग – 1 पद

जिओलॉजी – 8 पद

लॉ – 8 पद

ड्रॉइंग एंड पेंटिंग – 10 पद

इकोनॉमिक्स – 47 पद

इंग्लिश – 55 पद

ज्योग्राफी – 48 पद

हिंदी – 66 पद

हिस्ट्री – 50 पद

सोशिओलॉजी – 42 पद

म्यूजिक (वोकल) – 3 पद

फिलॉसफी – 2 पद

पॉलिटिकल साइंस – 57 पद

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 6 पद

संस्कृत – 39 पद

उर्दू – 5 पद

होम साइंस (फूड न्यूट्रीशन) – 5 पद

होम साइंस (एजुकेशन एक्सटेंसन) – 8 पद

होम साइंस (होम मैनेजमेंट ) – 7 पद

होम साइंस (चाइल्ड डेवलेपमेंट) – 5 पद

होम साइंस (क्लोदिंग टेक्सटाइल ) – 6 पद

एग्रीकल्चर (एंटोमोलॉजी) – 1 पद

पंजाबी – 2 पद

न्यूनतम योग्यता –

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट की डिग्री हो. इसके साथ ही उसका यूजीसी नेट/एसएलईटी/एसईटी परीक्षा पास होना भी जरूरी है.

इसके अलावा कैंडिडेट को लिखित हिंदी यानी देवनागरी स्क्रिप्ट की नॉलेज और राजस्थानी कल्चर की नॉलेज होनी चाहिए.

अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क सामान्य कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 350 रुपए तय किया गया है. इसी तरह ओबीसी और बीसी श्रेणी के लिए 250 रुपए और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 150 रुपए शुल्क है.

IAS Success Story: हिंदी मीडियम में पढ़े और साधारण बैकग्राउंड के बृजेश ने इस स्ट्रेटजी के साथ पास की UPSC परीक्षा

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI