RIL 46th AGM: एशिया के सबसे बड़े अमीरों लोगों में से एक मुकेश अंबानी और उनका परिवार हमेशा चर्चा में रहते हैं. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की एक बड़ी बैठक थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. बैठक में फैसला लिया गया है कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अब  बोर्ड से बाहर हो गई हैं. लेकिन वह रिलायंस फाउंडेशन के चेयरपर्सन के पद पर बनी रहेंगी.


बोर्ड में बदलाव करते हुए अब आकाश, अंनत और ईशा अंबानी को बोर्ड में नई जिम्मेदारी दी गई है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉन-एग्जीक्यूटिव डायेक्टर्स के रूप में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को अप्रूवल दी है. आइए जानते हैं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीनों बच्चे कितने पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है.  


आकाश अंबानी


आकाश अंबानी (Akash Ambani) मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं. आकाश की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में स्थित कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. आकाश अंबानी की हायर स्टडी की बात करें तो उन्होंने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिजनेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है.


अनंत अंबानी


मुकेश अंबानी (Anant Ambani) और नीता अंबानी के दूसरे बेटे अनंत अंबानी ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. स्कूली शिक्षा पाने के बाद उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और वहां से ग्रेजुएशन की.


ईशा अंबानी


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Esha Ambani) की बात की जाए तो उन्होंने स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हासिल की है. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में मौजूद येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन की और फिर वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी एमबीए करने के लिए चली गईं.


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: Content Writer के पद पर चल रही है भर्ती, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI