9 Years of PM Jandhan Scheme: प्रधानमंत्री जनधन योजना के 9 साल 28 अगस्त 2023 को पूरा हो चुका है. पहली बार इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी. इस योजना के तहत देशवासियों का खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है, जिसके तहत बीमा और सब्सिडी का लाभ दिया जाता है. 


पिछले 9 साल के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 50.09 करोड़ अकाउंट खोला जा चुका है. 2015 तक इस योजना में 14.72 करोड़ अकाउंट खोला गया था. वित्त मंत्रायल ने बताया कि PMJDY अकाउंट के तहत 2,03,505 करोड़ रुपये ​जमा किया गया है. 


जीरो बैलेंस अकाउंट की संख्या घटी 


जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट की संख्या 9 साल के दौरान तेजी से घटी है. प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट के तहत जिरो बैलेंस बैंक अकाउंट की संख्या 58 फीसदी से घटकर सिर्फ 8 फीसदी रह गई है. जीरो बैलेंस अकाउंट अब 4 करोड़ है. इसका मतलब है कि बाकी 50 फीसदी खातों में पैसा जमा किया गया है. केंद्र सरकार की यह योजना लोगों को बेसिक बैंकिंग फैसिलिटी प्रोवाइड कराती है. 


महिलाओं ने बनाया रिकॉर्ड 


प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कुल खातों में से 56 फीसदी महिलाओं के खाते हैं. वहीं 67 फीसदी जनधन अकाउंट रुरल और सेमी अर्बन एरिया में खोले गए हैं. PMJDY अकाउंट होल्डर्स को 33.98 करोड़ RuPay कार्ड जारी किए गए हैं. 


क्या मिलता है लाभ 


इस योजना के तहत अकाउंट होल्डरों को 2 लाख रुपये का बीमा दिया जाता है. इसके साथ ही 3 से 4 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. किसी भी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी इसकी अकाउंट में आती है. वहीं इस अकाउंट के खुलने से ग्राहक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और माइक्रो यू​निट डेवलपमेंट और रिफाइनेंस एजेंसी बैंक स्कीम के लिए योग्य माना जाता है. 


ये भी पढ़ें 


Reliance AGM 2023 Live: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में Jio और रिटेल कारोबार के IPO का इंतजार होगा खत्म? मुकेश अंबानी पर निगाहें