WBCHSE 12th Result 2023: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) की तरफ से 12वीं क्लास का रिजल्ट 24 मई 2023 को दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जाएगा. जिन छात्र-छात्राओं ने इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. नतीजे चेक करने के लिए विद्यार्थियों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. इसके अलावा छात्र-छात्राएं यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं.


पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 23 फरवरी से 4 मार्च तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था. जबकि 12वीं क्लास बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च 2023 तक हुआ था. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) 19 मई, 2023 को सुबह 10:00 बजे 10वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा. 


जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) 24 मई को नतीजों की घोषणा कर देगा. जिसके बाद 31 मई से छात्र-छात्राओं को मार्कशीट मिलाना शुरू हो जाएगी. हर साल 12वीं की परीक्षा के लिए लाखों छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करते हैं. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छह लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


WBCHSE 12th Result 2023: किस तरह चेक कर पाएंगे रिजल्ट



  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर उपलब्ध कक्षा 12वीं परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर छात्र रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद छात्र रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट चेक करें व डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- UPSC Recruitment 2023: यहां कई पद पर निकली है भर्ती, ये योग्यता हो तो तुरंत कर दें अप्लाई


यह भी पढ़ें- ​HBSE 12th Result 2023 OUT: हरियाणा बोर्ड​ ​ने जारी किए 12वीं ​क्लास ​के नतीजे, 81.65% स्टूडेंट पास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI