Uttar Pradesh Board 10th Result 2022: अगर इंसान में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो वह क्या कुछ नहीं कर सकता, ऐसा ही एक कारनामा यूपी की जेल में बंद एक कैदी ने किया है. दरअसल, राज्य के शाहजहांपुर की अदालत ने एक युवक को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसने इस बार की यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा दी और परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है.


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा बीते शनिवार को 10वीं और 12वीं क्लास के लिए आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे. जिसमें कैदी मनोज यादव द्वारा 64 प्रतिशत अंक हासिल किए गए हैं और वह फर्स्ट डिवीजन के साथ 10वीं की परीक्षा में पास हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मनोज यादव कोतवाली कलान क्षेत्र का रहने वाला है. उसने वर्ष 2015 में पांच वर्ष के मासूम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके आरोप में मनोज को शाहजहांपुर की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के पहले ही मनोज द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए फॉर्म जेल से ही भर दिया गया था, लेकिन फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद उसने पूरी तरह से पढ़ना-लिखना छोड़ दिया था. तब जेल के अधिकारियों ने उसे मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया और उसका हौसला बढ़ाया.


जेल अधीक्षक बी.डी. पांडेय ने बताया कि जेल के कई अधिकारियों ने युवक को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद उसके द्वारा फिर से पढ़ाई शुरू की गई. उन्होंने बताया कि मनोज 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुआ. रिजल्ट घोषित किए जाने पर पता चला की वह 64 फीसदी नंबरों के साथ पास हुआ है. उसकी फर्स्ट डिवीजन आई है.


TN 12th Result 2022: ​​तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, ​93.76% छात्र हुए सफल


​BEL Jobs 2022: बीईएल में निकली इस पद पर भर्ती, 55 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI