UPSC NDA NA Final Result 2020-21: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission-UPSC-यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनएई) परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए है. एनडीए & एनए की परीक्षाओं में 533 कैंडिडेट्स सफल घोषित किये गए हैं. इस रिजल्ट के साथ इससे संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. नोटिस में कहा गया है कि 533 उम्मीदवारों की लिस्ट मेधा क्रम में जारी की गयी है.


जो कैंडिडेट्स यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाकर अपने रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.   


यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी लिखित परीक्षा  2020 को देश के प्रमुख शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिन कैंडिडेट्स इस लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया था, उन्हें  सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में शामिल किया गया था. उसके बाद यह रिजल्ट जारी किया गया.




एनडीए & एनए परीक्षा के ये नतीजे और मेरिट लिस्ट, 6 सितंबर, 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों को मिलाकर बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी किये गए हैं.


नोटिस के जरिए यूपीएससी ने कहा है कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए 145वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में 107वें पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश दिया जाएगा. कैंडिडेट्स इन कोर्सेस के शुरू होने की तारीखों के बारे में डिटेल्स रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक साईट पर चेक करें. कैंडिडेट्स अपने प्राप्तांक फाइनल रिजल्ट जारी होने की तारीख से 15 दिन बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI