UPSC CMS Marks 2023 Release: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे. लेकिन अब आयोग की ओर से उम्मीदवारों के भी नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा में शामिल हुए थे, वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सीएमएस फाइनल के नंबर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.


अब संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा में शामिल सफल उम्मीदवारों के नंबर जारी कर दिए हैं. ये अंक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर मौजूद हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में 584, रेलवे के सहायक मंडल क्षेत्र में 300, एनडीएमसी में जीडीएमओ के लिए 1, और एमसीडी में जीडीएमओ ग्रेड 2 के लिए 376 पदों पर भर्ती करना है.


संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 के लिए लिखित परीक्षा भाग- I का आयोजन 16 जुलाई 2023 को किया था. वहीं, इसके लिए इंटरव्यू पार्ट II अक्टूबर से लेकर नवंबर 2023 तक आयोजित किए गए थे. परीक्षा के नतीजे 8 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए गए थे. यूपीएससी सीएमएस श्रेणी 1 के लिए कुल 584 उम्मीदवार और श्रेणी 2 परीक्षा के लिए 677 उम्मीदवार पास हुए हैं.


इन स्टेप्स की मदद से देखें अंक



  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीएमएस परिणाम 2023 अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां दो लिंक- श्रेणी I और श्रेणी II उपलब्ध होंगे.

  • अब लिंक पर क्लिक करें और एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.

  • इसके बाद पीडीएफ फाइल में दिए गए नाम और अंक की जांच करें.

  • अब फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


यह भी पढ़ें- Delhi HC Exam: दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड रिलीज, 17 दिसंबर को है एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI