UPSC Prelims Result 2022: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों का आज इंतजार खत्म हो गया है, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Prelims Result) ने बुधवार को सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का रिजल्ट (UPSC Civil Services Preliminary Exam) जारी कर दिया. परीक्षार्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून को आयोजित की गई थी.


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट ऐसे चेक करें



  • पर‍िणाम चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.

  • प्रारंभ‍िक परीक्षा के पर‍िणाम लिंक पर क्‍ल‍िक करें.

  • विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.

  • स्‍क्रीन पर आपका परिणाम आ जाएगा. प्रिंटआउट लें.


जानें अन्य डिटेल्स 
सफल अभ्यर्थियों को अब मेन्स एग्जाम में बैठना होगा. मेन्स में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. प्रीलिम्स के नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे. अक्सर परीक्षा के बाद 15 से 20 दिनों में रिजल्ट (UPSC Civil Service Result 2022) जारी कर दिया जाता है इसी कारण आज आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा इस बार 5 जून को आयोजित की गई थी. पेपर 1 सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान कोविड 19 के निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था. 


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Building Inspector के 157 पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


Gujarat AE Recruitment 2022: गुजरात में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI