UPSC 2021 Final Result: केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. पहले नंबर पर श्रुति शर्मा रहीं. वहीं, दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे पर गामिनी सिंगला हैं. यूपीएससी सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है. वहीं 80 अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से चयन केे लिए रिकमन्ड किया गया है. इसके अलावा एक अभ्यर्थी का रिजल्ट अभी रोका गया है. सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.
ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपरपहला स्थान - श्रुति शर्मादूसरा स्थान- अंकिता अग्रवालतीसरा स्थान - गामिनी सिंगलाचौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मापांचवा स्थान - उत्कर्ष द्विवेदीछठा स्थान - यक्ष चौधरीसातवां स्थान - सम्यक एस जैनआठवां स्थान - इशिता राठीनौवां स्थान - प्रीतम कुमारदसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI