UPPSC RO ARO Prelims Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {UPPSC} ने समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 (आरओ-एआरओ प्री) की आंसर की जारी कर दी है. आरओ –एआरओ परीक्षा 2016 की चारों सीरिज की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दी गई है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में भाग लिए थे वे अपने सीरिज की उत्तर कुंजी यहां से चेक कर सकते हैं. आरओ –एआरओ परीक्षा की उत्तर कुंजी से संबंधित नोटिस भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है सभी कैंडिडेट्स उत्तर कुंजी के साथ –साथ ऑफिशियल नोटिस को भी चेक कर सकते हैं.


ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़ यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी- सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2016 के किसी भी उत्तर से यदि कोई कैंडिडेट्स संतुष्ट नहीं है तो वे इस पर अपनी आपत्ति आयोग को साक्ष्य के साथ भेज सकता है. आपत्तियां 28 सितंबर तक स्वीकार की जायेंगी. उसके बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा. अभ्यर्थी आपत्तियों को डाक से इसे भेज सकते हैं अन्यथा इसे आयोग के काउंटर पर भी जमा कर सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि बिना साक्ष्य के और अपठनीय तथा असंगत साक्ष्य वाले प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.


परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर कुंजी पर साक्ष्य सहित निर्धारित प्रारूप पर आपत्तियां 28 सितंबर तक ली जाएंगी. 28 सितंबर के बाद किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं होगा.


JNU प्रवेश परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड और शेड्यूल हुआ जारी, jnuexams.nta.nic.in पर डाउनलोड करें JNUEE एडमिट


यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2016 को  प्रदेश के 17 जिलों में 20 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे के मध्य सामान्य अध्ययन और द्वितीय पाली में 2.30 से 3.30 बजे तक सामान्य हिन्दी का पेपर था.


विदित हो कि प्रीलिम्स परीक्षा में माइनस मार्किंग लागू किए जाने से प्रतियोगी छात्रों में काफी आक्रोश है. कैंडिडेट्स का कहना कि आयोग ने विज्ञापन की शर्तों के विपरित मानइस मार्किंग लागू किया है.


आपको बता दें कि आरओ-एआरओ 2016 प्री में शामिल 361 पदों के सापेक्ष 385122 कैंडिडेटस परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI