UPPSC PCS Prelims Result 2020 declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने {यूपीपीएससी} पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. प्रीलिम्स परीक्षा के जरिए पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए 5393 और एसीएफ व आरएफओ मुख्य परीक्षा के लिए 180 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है. जो कैंडिडेट्स यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल साईट पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी अपने रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.


UPPSC PCS Prelims Result 2020 डायरेक्ट लिंक


यूपी पीसीएस एवं एसीएफ व आरएफओर प्री परीक्षा-2020 उत्तर प्रदेश के 19 शहरों के 1282 परीक्षा केन्द्रों पर 11 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया गया था. यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए कुल 5,95,696 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें 3,14,699 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे.


आयोग ने बताया कि UP PCS Prelims परीक्षा 2020 का फाइनल आंसर-की, मार्क्स और कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स अपने फाइनल मार्क्स आदि चेक कर सकेंगें.


यूपी पीसीएस में 287 पद बढ़ने के बाद कुल पद हुए 487


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए कुल 487 पदों के लिए पीसीएस प्री-2020 से 5393 कैंडिडेट्स का चयन किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के समय में कुल पदों की संख्या केवल 200 थी परन्तु बाद में खाली पदों पर अधियाचन दिये जाने की वजह से 287 पदों की संख्या बढ़ गई. वहीं एसीएफ व आरएफओ के 12 पदों के लिए 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI