UPPSC Mines Inspector Result 2022 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खान निरीक्षक पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये नतीजे यूपीपीएससी माइंस इंस्पेक्टर प्री परीक्षा के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – uppsc.up.nic.in. प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले कैंडिडे्टस को अब मेन्स एग्जाम देना होगा. ऊपर बताई गयी वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है.


कब होगी मेन्स परीक्षा


यूपीपीएससी माइंस इंस्पेक्टर पद के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्री परीक्षा यानी पहले चरण में हो गया है, केवल वे ही कैंडिडेट्स अगले स्टेप की यानी दूसरे चरण की मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 55 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 177 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.

  • अब यहां आपको Results नाम की टैब दिखेगी, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR THE MAINS EXAMINATION FOR THE POST OF MINES INSPECTOR EXAM - 2022”.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये आगे काम आएगा.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या ताजा अपडेट पाने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. किसी और माध्यम से मिली सूचनाओं पर यकीन न करें.

  • चुने हुए कैंडिडेट्स अब मेन्स एग्जाम देंगे. मेन्स एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: हिस्ट्री में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये ऑप्शन हैं बेस्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI