UPPSC Forest Assistant Conservator and Regional Forest Officer Final Result 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के वन विभाग में सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. आयोग ने यूपीपीएससी सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी भर्ती परीक्षा 2019 के फाइनल नतीजे की लिस्ट 24 मार्च 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा में सफल हुए थे और साक्षात्कार परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपने रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Continues below advertisement

इस रिजल्ट को एक पीडीएफ फाइल में अपलोड किया गया है. परीक्षार्थियों के रिजल्ट की पीडीएफ का लिंक नीचे दिया गया है. कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक करके भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UPPSC AFC RFO Result 2019- डायरेक्ट लिंक

Continues below advertisement

आयोग द्वारा जारी रिजल्ट संबंधी नोटिस के मुताबिक़, सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट 24 फरवरी 2021 को घोषित किया गया था. इस लिखित परीक्षा के जरिए इंटरव्यू के लिए 111 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया था. जिसमें से 13 कैंडिडेट्स, सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे. यह इंटरब्यू माननीय आयोग द्वारा 8 मार्च से 10 मार्च 2021 तक आयोजित किया  गया. जिसका फाइनल रिजल्ट 24 मार्च को जारी कर दिया गया.

यूपीपीएससी सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी भर्ती परीक्षा 2019 के जरिए प्रदेश में सहायक वन संरक्षक के 2 पद और क्षेत्रीय वन अधिकारी के 53 पद अर्थात कुल 55 पदों पर नियुक्ति की जानी थी. परन्तु इन रिक्तियों के सापेक्ष 51 उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया गया है. बाक़ी 4 EWS की रिक्तियां के लिए उपयुक्त कैंडिडेट्स नहीं मिले.  नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा के कैटेगरी वाइज.कट ऑफ़ और उम्मीदवारों के प्राप्तांक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI