NTA CMAT Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट -2021 {CMAT Admit Card 2021} का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स 31 मार्च को आयोजित होने वाले कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2021 के अपने एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई किये थे और परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहें है, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट, cmat.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करते हुए सीमैट -2021 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Continues below advertisement

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2021 का आयोजन 31 मार्च 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इससे पहले CMAT 2021 की परीक्षा 22/27 फरवरी 2021 को जानी थी, लेकिन एनटीए ने इस परीक्षा को स्थगित करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया था. CMAT -2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च 2021 तक चली थी.

सीमैट एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

Continues below advertisement

ऐसे करें डाउनलोड

सीमैट 2021 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले एनटीए द्वारा अधिकृत की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए संबंधित लिंक को क्लिक करें. अब जो नया पेज खुलेगा उस पर यथा स्थान एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरकर सबमिट करें. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो हो जाएगा. जिसका प्रिंट आउट ले लें. तथा इस परीक्षा में शामिल होने के समय अपने पास अवश्य रखें.

दो पालियों में होगी सीमैट की परीक्षा  

एनटीए द्वारा सीमैट परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2021 को दो पालियों में आयोजित होगी. प्रत्येक पाली के लिए तीन-तीन घंटे की समयावधि निर्धारित की गई है. पहली पाली  सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी, वहीँ दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शुरू होंगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI