UP Board 10th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट डाउनलोड लिंक, इतने स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, पढ़ें अपडेट्स
UPMSP UP Board 10th Result 2025 at up10.abplive.com, upmsp.edu.in: यूपी बोर्ड दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है.
यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 600 में से 587 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने सभी विषयों में A1 ग्रेड प्राप्त किया है. उनके विषयवार अंक इस प्रकार हैं. हिंदी: 97, इंग्लिश: 98, गणित: 99, विज्ञान: 96, सामाजिक विज्ञान: 98 और ड्राइंग: 99. खास बात यह रही कि प्रत्येक विषय में उन्हें प्रैक्टिकल में पूरे 30-30 अंक मिले हैं, जिससे उनका कुल स्कोर और भी दमदार बन गया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आखिरकार 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद हाईस्कूल के करीब 27 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के लिए अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. इस साल हाईस्कूल परीक्षा में कुल 90.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले सालों की तुलना में बेहद सराहनीय प्रदर्शन है.
पिछले साल यानी 2024 में प्राची निगम ने हाईस्कूल की परीक्षा में कमाल कर दिया था. उन्होंने कुल 600 में से 591 अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. उनकी यह उपलब्धि लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई थी.
छात्र अपना रिजल्ट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर जाकर देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने घोषणा की है कि राज्य स्तर पर टॉप करने वाले 10वीं के छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही, उन्हें एक लैपटॉप या टैबलेट भी मिलेगा.
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
up10.abplive.com
पिछले साल हाईस्कूल परीक्षा (कक्षा 10) में प्राची निगम ने कमाल कर दिया था. उन्होंने 600 में से 591 अंक हासिल कर प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया था. दूसरे स्थान पर थीं दीपिका सोनकर, जिन्होंने 590 अंक हासिल किए थे. वहीं, तीसरे स्थान की रेस में मुकाबला कड़ा रहा. नव्या सिंह को 588 अंक मिले और उन्होंने तीसरा स्थान पाया. दिलचस्प बात यह रही कि स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह ने भी 588 अंक हासिल किए और संयुक्त रूप से टॉप-5 में अपनी जगह बनाई थी.
साल 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.55% रहा था. इस साल भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में आयोजित की गई थीं. इस ऐतिहासिक परीक्षा में 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक लाने होंगे. यदि किसी एक या दो विषय में छात्र फेल होता है, तो उसे बैक परीक्षा का मौका मिलेगा, जबकि अधिक विषयों में फेल होने पर वह फेल माना जाएगा.
इस साल परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन प्रदेशों में बनाए गए 8100 से अधिक केंद्रों पर किया गया था.
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
up10.abplive.com
बैकग्राउंड
यूपी बोर्ड आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. हर साल यूपी बोर्ड परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं. इस बार भी लाखों कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनका रिजल्ट अब सबके सामने हैं. आइए जानते हैं रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स...
हर साल की तरह इस बार भी छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ABP Live पर भी बोर्ड परीक्षा के नतीजे चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को up10.abplive.com, upresults.nic.in, और upmsp.edu.in पर जाना होगा. इस साल बोर्ड एग्जाम का आयोजन 19 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक किया गया था. परीक्षा राज्य भर में बनाए गए हजारों केंद्रों पर आयोजित की गई थी, एग्जाम का आयोजन कड़ी सिक्योरिटी और सीसीटवी कैमरों की निगरानी में किया गया था.
DigiLocker से कर सकेंगे मार्कशीट डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप ओपन करें.
स्टेप 2: अगर अकाउंट है, तो मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें.
स्टेप 3: लॉगइन के बाद डैशबोर्ड में जाएं और "Education" सेक्शन चुनें.
स्टेप 4: यहां "UP State Board of High School and Intermediate Examination" सर्च करें.
स्टेप 5: अब अपनी क्लास चुनें – 10वीं या 12वीं की मार्कशीट.
स्टेप 6: मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और परीक्षा वर्ष भरें.
स्टेप 7: अब आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -