UP NHM Result: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM) ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है.जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परिणाम अब ऑनलाइन पोर्टल पर पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है.
इतने पदों पर होगी भर्तियां बता दें कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2021 में किया गया था. परीक्षा के लिए आवेदन नवंबर, 2021 में किए गए थे. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2,445 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. चयनित उम्मीदवारों को स्टाफ नर्स के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. उम्मीदवारों को स्टाफ नर्स के पद पर 1 साल के अस्थायी नियु्क्ति दी जाएगी. हालांकि, प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे UP NHM Staff Nurse Result 2022 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी.
- अब इसमें Ctrl + F की मदद से अपना रोल नंबर सर्च करें.
- अब पीडीएफ को डाउनलोड कर के आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में होगी सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI