UP Board Result 2025 Live: इस हफ्ते खत्म हो सकता है इंतजार, 10वीं-12वीं रिजल्ट को लेकर UPMSP देगा बड़ा अपडेट!

UP Board 10th 12th Result 2025 Live: यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है रिजल्ट से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट...

Advertisement

एबीपी फीचर डेस्क Last Updated: 26 Sep 2025 04:53 PM
UP Board Result 2025 Live: ​कब हुई थी परीक्षा?

बैकग्राउंड

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों की निगाहें अब सिर्फ एक ही घोषणा पर टिकी हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स दिन-रात यही सर्च कर रहे हैं कि रिजल्ट कब आएगा, कहां से चेक होगा.


रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियां पूरी कर चुका है और परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आप नतीजे up10.abplive.com, up12.abplive.com पर देख सकेंगे.


पिछले साल कब आया था रिजल्ट?


2024 में यूपीएमएसपी ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 अप्रैल को घोषित किए थे. इसी तर्ज पर इस साल भी रिजल्ट इसी हफ्ते या अगले कुछ दिनों में आने की संभावना है. पिछली बार की तरह इस बार भी रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट, पासिंग प्रतिशत और स्ट्रीम वाइज आंकड़े जारी किए जाएंगे.


कब हुई थीं परीक्षाएं?


बताते चलें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक राज्य के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं. इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक चला, जो पूरे प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ.


ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
फिर "UP Board 10th/12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें.
अब सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट या PDF सेव कर सकते हैं.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.