UP Board Result 2025 Live: आज हो सकता है बड़ा ऐलान
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर आ सकती है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से रिजल्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन आज, यानी 22 अप्रैल को जारी किया जा सकता है. बोर्ड की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.
UP Board Result 2025 Live: ऐसे करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं. "UP Board 10th/12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और स्कूल कोड/अन्य विवरण दर्ज करें. अब सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. चाहें तो इसका प्रिंट आउट निकालें या PDF सेव करें.
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा केंद्रों की संख्या: 8,140 मूल्यांकन की तारीखें: 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ.
UP Board Result 2025 Live: कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025?
रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में उम्मीद है कि रिजल्ट इसी सप्ताह या अप्रैल के अंतिम दिनों में जारी कर दिया जाएगा.
पिछले साल की बात करें तो 2024 में रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था. ऐसे में इस बार भी रिजल्ट इसी तारीख के आसपास आने की पूरी संभावना है.
बैकग्राउंड
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों की निगाहें अब सिर्फ एक ही घोषणा पर टिकी हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स दिन-रात यही सर्च कर रहे हैं कि रिजल्ट कब आएगा, कहां से चेक होगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियां पूरी कर चुका है और परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आप नतीजे up10.abplive.com, up12.abplive.com पर देख सकेंगे.
पिछले साल कब आया था रिजल्ट?
2024 में यूपीएमएसपी ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 अप्रैल को घोषित किए थे. इसी तर्ज पर इस साल भी रिजल्ट इसी हफ्ते या अगले कुछ दिनों में आने की संभावना है. पिछली बार की तरह इस बार भी रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट, पासिंग प्रतिशत और स्ट्रीम वाइज आंकड़े जारी किए जाएंगे.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
बताते चलें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक राज्य के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं. इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक चला, जो पूरे प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हुआ.
ऐसे चेक करें रिजल्ट सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं. फिर "UP Board 10th/12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें. अब सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा. अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट या PDF सेव कर सकते हैं.