UP Board 10th, 12th Result 2024 Tomorrow: यूपी बोर्ड कल दोपहर 2 बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. परीक्षा के नतीजों का इंतजार छात्रों को काफी दिन से था, जो अब खत्म होने जा रहा है. इस बात की पुष्टि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने की है. नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राएं यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. छात्र परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.


इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक किया गया था.  बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 29,47,311 छात्र-छात्राओं ने क्लास 10वीं और 25,77,997 विद्यार्थियों ने क्लास 12वीं के लिए पंजीकरण किया था. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,84,986 और इंटरमीडिएट में 1,39,022 छात्रों सहित कुल 3,24,008 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.






UP Board 10th, 12th Result 2024 Tomorrow: यहां देख सकेंगे रिजल्ट 



  • upresults.nic.in

  • upmsp.edu.in

  • result.upmsp.edu.in 


UP Board 10th, 12th Result 2024 Tomorrow: कैसे चेक करें नतीजे



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर 'डाउनलोड यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024' नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब छात्र 10वीं -12वीं का चुनाव करें.

  • स्टेप 4: फिर छात्र जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 6: अंत में छात्र नतीजों का प्रिंट आउट निकाल लें.  


यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: DU से लेकर, BHU और JMI तक, यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए कितना कट-ऑफ चाहिए होगा?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI