UPMSP UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल यानि 18 जून , शाम 4 बजे  रिजल्ट जारी होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी.बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) ने बोर्ड के अधिकारियों से जल्दी नतीजे घोषित करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा था कि छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार है और बोर्ड को जल्दी ही नतीजे घोषित करने चाहिए.


यूपी बोर्ड के नतीजे (UPMSP Results 2022) इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकेंगे - upresults.nic.in और results.upmsp.edu और इसके साथ ही आप हमारे वेबसाइट up10.abplive.com, up12.abplive.com पर भी चेक कर सकते हैं. 


रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिटेल्स 
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी इन्हें पहले से तैयार रखें. इसके लिए कैंडिडेट्स को उनका बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर और स्कूल कोड चाहिए होगा. ये जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिल जाएगा. इसलिए प्रवेश पत्र पहुंच में ही रखें.


अन्य जरूरी डिटेल्स 
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी.
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 51,92,689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन परीक्षा में कुल 47,75,749 स्टूडेंट्स ही बैठे.
12वीं बोर्ड में 24,11,035 ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 22,50,742 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए.
इस बार परीक्षा का सिलेबस 30 प्रतिशत घटा दिया गया था.
जो सवाल सिलेबस से बाहर से आए हैं उनके लिए छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे.


Board Results 2022: इन राज्यों में अभी घोषित नहीं हुए बोर्ड के नतीजे, जानिए कब तक हो सकता है इन स्टेट्स का रिजल्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI