UPMSP 10th 12th Result: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित हुई थी. आज दोपहर 2 बजे 10वीं व शाम 4 बजे 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं नतीजे आधिकारिक साइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आधिकारिक साइट स्लो होने की स्थिति में छात्र SMS सुविधा के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र एबीपी की up12.abplive.com और up10.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


​​UPMSP 10th 12th Result:  ​SMS की मदद से ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनके परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र एसएमएस के जरिए भी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस द्वारा नतीजे जानने के लिए उन्हें UP10 और UP12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेज दें. ऐसा करने के कुछ समय में ही उनका बोर्ड परीक्षा का परिणाम उनके मोबाइल नंबर पर पर आ जाएगा.


​​UPMSP 10th 12th Result:  ​कब हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड द्वारा इस साल बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल के मध्य कराया गया था. इसमें करीब 47 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.परीक्षा में सिलेबस से बाहर से आए सवालों पर बोर्ड द्वारा छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे.


​​UP Board Result 2022: रोल नंबर की मदद से ऐसे देख सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट


​UP Board Result 2022 Live: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म, आज जारी होगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, पढ़िए हर लाइव अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI