University of Allahabad PGAT Result 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए पीजीएटी-2 एवं आईपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के अंतर्गत संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. दीपक भंडारी ने सर्वाधिक 256 अंक प्राप्त कर आईपीएस में बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी में टॉप किया. जबकि आकृति शर्मा ने 218 अंक प्राप्त कर एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशियन में टॉप किया .


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि एमपीएड और एमबीए/ MBA RD के रिजल्ट विभागों में फिजिकल फिटनेस टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन के बाद जारी किये जायेंगें.


पीजीएटी-2 के अंतर्गत विपुल सिंह राठौर ने  एप्लाइड जियोग्राफी (अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस) में, अनिमेष तिवारी ने एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस में और चंदन त्रिपाठी ने बीएड में टॉप किया. अन्य कोर्सेस में टॉप करने वालों के नाम एवं संबंधित पाठ्यक्रम का नाम नीचे दिया गया है.


पीजीएटी -2 के अंतर्गत आने वाले कोर्सेस के टॉपर्स




  1. एमए वुमेन स्टडीज - आनंद कौशल सिंह

  2. एमए इन फिल्म थियेटर -वैभव खरे

  3. एमए इन मॉस कम्युनिकेशन - आशीष कुमार गुप्ता

  4. एमएड - तरुण राय

  5. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स - पौलोमी बिश्वास

  6. एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री - ओंकारनाथ त्रिपाठी

  7. एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी - शिवम मिश्र

  8. एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशियन - आकृति शर्मा

  9. एमएससी - राहुल कुमार सिंह

  10. एमएससी बॉयोइन्फॉर्मेटिक्स - आकाश पटेल

  11. एमएससी इन डिजाइन एंड इनोवेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी - अपर्णा त्रिपाठी

  12. एमएससी इनवॉयर-टल साइंस - मिनी बाजपेयी

  13. एमएससी इन मैटेरियल साइंस - आलोक पांडेय

  14. एमएससी इन टेक्सटाइल एंड एपरियल डिजाइन - सिदराह फातिमा

  15. एमएससी एग्रीकल्चर साइंस (एग्रीकल्चर, केमेस्ट्री एंड सॉयल साइंस) - अमन सिंह चौहान

  16. एमएससी एग्रीकल्चर साइंस (एग्रीकल्चर, जूलॉजी एंड एंटॉमलॉजी) - अभिषेक प्रकाश

  17. मास्टर इन डेवलप-ट साइंस - आदित्य सिंह


आइपीएस के अंतर्गत कोर्सेस के टॉपर्स




  1. बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी - राजेश कुमार श्रीवास्तव

  2. बीए इन मीडिया स्टडीज - देवेंद्र कुमार

  3. बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी - दीपक भंडारी

  4. बीवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी - आनंद सिंह

  5. बीवोक इन मीडिया स्टडीज - रामपुनित राय

  6. बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन - कमल अग्रवाल

  7. एमएससी फूड टेक्नोलॉजी - अकबर अली

  8. एमएससी न्यूट्रीशिनल साइंस - संजीव कुमार

  9. एमवोक इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी - शिवपूजन प्रजापति

  10. एमवोक इन मीडिया स्टडीज - उपेंद्र सिंह

  11. मास्टर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन - सूर्यकांत द्विवेदी

  12. पीजीडीसीए - सुरेंद्र नाथ मिश्र

  13. दो वर्षीय एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी - संजय कुमार



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI