उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड UBSE ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जा सकते हैं. बता दें कि इस साल UBSE कक्षा 10 के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.09 प्रतिशत रहा है और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 99.56 प्रतिशत है.


कक्षा 12 के लिए कुल 1 लाख 22 हजार 196 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वहीं कक्षा 10 के लिए 1 लाख 48 हजार 350 छात्रों ने पजीकरण कराया था. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी.. परीक्षा आयोजित ना किए जाने की वजह से इस साल UBSE ने 10वीं-12वीं की मेरिट सूची जारी नहीं की है.


यूके बोर्ड परिणाम 2021 कक्षा 10 के लिए मूल्यांकन पैटर्न


छात्रों का मूल्यांकन कुल 500 अंकों के लिए किया गया है. परिणाम वेटेज अनुपात 75:25 है, जिसमें कक्षा 9 में छात्र के प्रदर्शन को 75 प्रतिशत वेटेज दिया गया है और कक्षा 10 की हाफ ईयरली और इंटरनल एग्जाम में छात्र के प्रदर्शन को 25 प्रतिशत वेटेज दिया गया है.


यूके बोर्ड परिणाम 2021 कक्षा 12वीं मूल्यांकन पैटर्न


बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के लिए निर्धारित मानदंड के अनुसार परिणाम तैयार करने के लिए 50:40:10 का अनुपात लागू किया गया है. कक्षा 10 में उनके प्रदर्शन को 50%, कक्षा 11 को 40% वेटेज और कक्षा 12 के इंटरनल असेसमेंट को 10% वेटेज दिया गया है.


उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021- ऐसे करें रिजल्ट चेक


UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.


होमपेज पर  कक्षा 10 ,12 एग्जाम 2021 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.


एक लॉगिन पेज ओपन होगा, उम्मीदवारों को अब अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा


सभी सही जानकारी भरने के बाद  उम्मीदवारों को कक्षा 10,12 के परीक्षा परिणाम वाले एक नए पेज रीडायरेक्ट किया जाएगा.


छात्र अपना 10वीं या 12वीं का परिणाम चेक कर सकतें हैं.


भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


AHSEC 12th Result 2021: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट


UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज, ABP न्यूज़ के खास लिंक पर सबसे पहले देखें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI