UP Board 10th 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आज दोपहर 3.30 बजे 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा की जाएगी. परिणाम जारी किए जाने के बाद यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इनके अलावा छात्र अपने बोर्ड के परिणाम ABP नेटवर्क की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे.

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट इस फॉर्मूले के आधार पर किया गया है तैयारइस साल कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई और तमाम राज्य बोर्डों सहित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. इस कारण इस साल बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए 50:50 का फॉर्मूला तैयार किया है, जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 के मार्क्स को दी गई है बाकी की 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को दिया गया है. वहीं बोर्ड के मुताबिक कक्षा 12 के छात्रों को उनके कक्षा 10 और कक्षा 11 वी 12वीं के प्री बोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे. कुल अंकों में से, 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, 10 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12 में आयोजित प्री-बोर्ड और 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11 की परीक्षा के लिए दिया जाएगा. 

यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्रों का जारी किया जाएगा परिणामबता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56 लाख 3 हजार 813 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 31 लाख 47 हजार 793 छात्र और 24 लाख 56 हजार 20 छात्राएं हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 10 हजार 316 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड ने ये भी कहा है कि जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वह बाद में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा की तारीखों का ऐलान कोविड-19 की स्थितियों की समीक्षा के बाद किया जाएगा. पिछले साल 10वीं और 12वीं का पासिंग प्रतिशतपिछले साल की बात करें तो 74.64 प्रतिशत छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी. वहीं 2019 में पास प्रतिशत 79.2 प्रतिशत था. 2020 में कक्षा 10 का पास प्रतिशत 83.31 प्रतिशत था जबकि 2019 में 80.07 प्रतिशत था.

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें? (How To Check UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021)- सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं- यूपी बोर्ड हाई स्कूल/दसवीं कक्षा परीक्षा 2021 परिणाम' या 'यूपी बोर्ड उच्च माध्यमिक कक्षा बारहवीं परीक्षा 2021 परिणाम पर क्लिक करें.- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें- सबमिट करें और अगले पेज पर यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2021 चेक करें- भविष्य के संदर्भ के लिए अपना यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2021 डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ये भी पढ़ें

CBSE 12th Results 2021: दिल्ली क्षेत्र में JNV और KV का प्रदर्शन सबसे बढ़िया, 100 फीसदी रहा रिजल्ट

MSBSHSE HSC Results 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे कर सकता है घोषित, ऐसे कर सकेंगे चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI