SBI CBO Final Result 2022 Declared: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.  जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना रिजल्ट sbi.co.in आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर चेक  कर सकते हैं. 


जानें कब हुई थी परीक्षा 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

जानें कितने पदों पर होगी भर्तियां 
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 1226 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 453 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 110 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 333 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 171 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 159 पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 9 दिसंबर से 29 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.


जानें कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट 
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिख रहे ‘Career’ सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: इसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं और फिर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा.
स्टेप 5: उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. 


CUET 2022 Mock Test: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए मॉक टेस्ट क्वेश्चन पेपर जारी, यहां करें चेक


UGC NET 2022 Date: यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब मिलेगा एडमिट कार्ड, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI