SSC Selection Post Phase IX Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके तहत मैट्रिक, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन लेवल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 तक और 14 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 


इस तारीख तक भेजें डॉक्यूमेंट
आधिकारिक सूचना के अनुसार सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब सभी आवश्यक दस्तावेज 22 जुलाई 2022 तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा. तय समय के बाद भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस प्रक्रिया के माध्यम से मेट्रिक लेवल के 13648 पद, इंटरमीडिएट लेवल के 9122 पद और ग्रैजुएट लेवल के 14345 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. 


जानें कितने अंक प्राप्त करना है जरूरी
इस परीक्षा में सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना होगा. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:


Delhi Government Job: दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी में निकली नौकरियां, आवेदन की लास्ट डेट है पास, जल्दी करें अप्लाई कहीं मौका छूट न जाएं 


Mumbai University: यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट, इस वेबसाइट से करें चेक 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI