SSC Delhi Police Constable Result 2022 Declared: कर्माचारी चयन आयोग ने एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल (ड्राइवर) पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस ये है – ssc.nic.in. कैंडिडेट इस वेबसाइट से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.


इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन


एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर एग्जाम का आयोजन 21 अक्टूबर 2022 के दिन किया गया था. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 04 नवंबर 2022 के दिन जारी हुई थी. इस परीक्षा में कुल 25,612 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ओपेन कैटेगरी में और 1417 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पीई एंड एमटी और ट्रेड टेस्ट में हुआ है.


अब देनी होगी अगले राउंड की परीक्षा


चुने गए कैंडिडेट्स को अब पीई एंड एमटी एग्जाम देना होगा. ये एग्जाम दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम का शेड्यूल भी दिल्ली पुलिस द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाएं और पीई एंड एमटी परीक्षा के लिए एडमिशन सर्टिफिकेट जारी होने के संबंध में ताजा जानकारियां हासिल करें.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2268 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 1411 पद कॉन्सटेबल ड्राइवर मेल के हैं और 857 पद हेड कॉन्सटेबल (एडब्ल्यूए/टीपीओ) – मेल/फीमेल दिल्ली पुलिस के हैं.


ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां Results और फिर Others नाम के सेक्शन पर जाएं.

  • अब उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Result link for constable (Driver) male in delhi police examination, 2022.

  • इतना करते ही दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा का रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.


एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर पुरुष पद का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.सएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर ईएसएम कैंडिडेट का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: CBSE दसवीं और बारहवीं परीक्षा की डेटशीट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI