SSB Head Constable Ministerial Exam 2021 Answer Key out: सीमा सुरक्षा बल {SSB} ने हेड कांस्टेबल {मिनिस्ट्रियल} भर्ती परीक्षा 2021 आंसर की जारी कर दिया है. यह आंसर की एसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पीडीएफ फ़ॉर्मेट में अपलोड कर दी जारी की गई है. एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा {मिनिस्ट्रियल} भर्ती परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब पाने आंसर के मिलन ऑफिशियल उत्तर कुंजी की मदद से चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी एसएसबी हेड कांस्टेबल परीक्षा 2021 – पेपर -1 की उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने आंसर का मिलान भी कर सकते हैं.


SSB Head Constable Ministerial Exam 2021 Answer Key- डायरेक्ट लिंक


एसएसबी हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल भर्ती परीक्षा 2021 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया था. जो कैंडिडेट्स इस ऑफिशियल आंसर की के किसी प्रश्न/उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे अपनी आपत्ति एसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट से भेज सकते हैं. ऑब्जेक्शन भेजने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 है. ऑब्जेक्शन  भेजने के लिए कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न-उत्तर के लिए 100 रूपये की दर से शुल्क का भुगतान भी करना होगा.


कैंडिडेट्स इसका भी ध्यान रखें कि ऑब्जेक्शन की अंतिम तारीख के बाद भेजी गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा. आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की और इसका रिलज्ट घोषित किया जायेगा. जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में पास होंगें उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. मेडिकल परीक्षा में सफल फाइनल मेरिट लिस्ट श्रेणीवार क्रम में तैयार की जाएगी.


उल्लेखनीय है कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसएसबी हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल की लगभग 74 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी. एसएसबी हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह Rs.25,500 / - के वेतन स्तर -4 का वेतन मिलेगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI