SBI CBO Result 2022 Declared: एसबीआई सीबीओ परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं और ये जान सकते हैं कि उनका सेलेक्शन हुआ है या नहीं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्किल बेस्ड ऑफिसर परीक्षा के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – sbi.co.in. बता दें कि एसबीआई सीबीओ परीक्षा का आयोजन 04 दिसंबर 2022 के दिन किया गया था जिसके नतीजे अब जारी हुए हैं.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1422 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1400 रेग्यूलर वैकेंसी हैं और 22 बैकलॉग वैकेंसी हैं. ये भी जान लें कि फाइनल अंक नॉर्मलाइजेशन ऑफ मार्क्स के आधार पर गिने जाएंगे. ये गिनती ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगी.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in पर.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर Result नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही आपका एसबीआई सीबीओ परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


इस बैंक में भी निकली बंपर भर्ती


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 250 अलग-अलग पद पर वैकेंसी निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - centralbankofindia.co.in. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. लास्ट डेट 11 फरवरी 2023 है.


यह भी पढ़ें: CRPF में निकले बंपर पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI