RSMSSB Junior Engineer Result 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है, जो कैंडिडेट्स राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं कृषि विपणन बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा-2020 एवं जल संसाधन विभाग में जेई की भर्ती के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा 2020  में शामिल हुए थे वे अपने rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं.


RSMSSB Junior Engineer Result 2021- डायरेक्ट लिंक 


विदित हो कि इसी रिजल्ट के साथ आरएसएमएसएसबी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की कटऑफ भी जारी की गई है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.




बोर्ड के मुताबिक़, राजस्थान कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा-2020 प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 29 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी. जबकि जल संसाधन विभाग के लिए कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन 13 दिसम्बर 2020 को किया गया था. जिसका रिजल्ट अब जारी किया जा चुका है.   


RSMSSB Junior Engineer Result 2021: ऐसे करें चेक


RSMSSB Junior Engineer Result 2021 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. इसके क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने पद और योग्यता के अनुरूप रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही  रिजल्ट की पीडीएफ खुल जायेगी. जिसमें अपने रोल नम्बर के अनुसार रिजल्ट चेक करें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI