RRB NTPC Result 2021 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित एनटीपीसी की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही इस एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा. जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. आप आरआरबी की वेबसाइट चेक करते रहें. आपको परिणाम देखने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए हम बता रहे हैं इसे चेक करने का तरीका.


इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट


इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.



  • सबसे पहले तो आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in को ओपन करें.

  • अब होम पेज को सही से देखें, यहां आपको रिजल्ट का एक ऑप्शन दिखेगा.

  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.

  • यहां आपको RRB NTPC CBT 1 Result 2021 लिखा नजर आएगा. अब इस लिंक पर क्लिक कर दें.

  • अब आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी मांगी जाएगी. उसे भरकर सब्मिट पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा, इसे डाउनलोड करके रख लें.

  • बताया गया है कि बोर्ड कैटेगरी के हिसाब से स्कोर कार्ड जारी कर सकता है, ऐसे में ये स्कोर आप रिजल्ट के साथ ही देख सकते हैं.


7 चरणों में हुई थी परीक्षा


रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक देशभर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर 7 फेज में NTPC परीक्षा का आयोजन किया था. यह भर्ती परीक्षा अलग-अलग 35281 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स की टिकट क्लर्क, क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और टाइमकीपर जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी. वहीं सीबी 1 में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को दूसरे चरण का एग्जाम देना होगा.


ये भी पढ़ें


UPSSSC Result : उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी परिषद के परीक्षा परिणाम हुए घोषित, इस तरह चेक करें रिजल्ट


SSC CGL Tier 1 2020 : SSC ने जारी किया CGL Tier 1 का रिजल्ट, आप इस तरह कर सकते हैं चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI