UPSSSC Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आयोग ने इस परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया. अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी तो आप अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर देख सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं रिजल्ट देखने का तरीका.


ऐसे देखें अपना रिजल्ट


अगर आप भी इस एग्जाम में शामिल हुए थे और अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा.



  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर आपको बीच में Result का ऑप्शन दिखेगा.

  • आपको रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद एक नया टैब मिलेगा.

  • इस टैब में आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कुछ अन्य जानकारी मांगी जाएगी.

  • इन डिटेल्स को भरने के बाद See Result पर क्लिक करें.

  • अब रिजल्ट आपके सामने होगा, इसे डाउनलोड करके रखें लें.


2019 में हुई थी लिखित परीक्षा


राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) के अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए 30 मई 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट लिया गया था. कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन व कनिष्ठ सहायक विशेष चयन के कुल 35 पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा में 51 अभ्यर्थी सफल हुए। वहीं शॉर्टहैंड के लिए 10 पदों पर कोई भी पास नहीं हुआ.  उन्होंने बताया कि इसमें जो भी सफल हुए हैं उन्हें प्रमाण पत्र मिलान के लिए बुलाया जाएगा. सभी डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, लेखा लिपिक पद के लिए 89, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2 पद के लिए 33 और मंडी निरीक्षक पद के लिए 579 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: सिविल सेवा की तैयारी के दौरान मेंटल हेल्थ की महत्वपूर्ण भूमिका, जानें Apala Mishra से जरूरी बातें


Allahabad HC Exam 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI