REET 2022: जो उम्मीदवार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. हालांकि अभी तक परीक्षा के नतीजे कब जारी होंगे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने रीट परीक्षा का आयोजन 23 से 24 जुलाई तक किया गया था. आयोग ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 19 अगस्त 2022 को जारी कर दी थी, जिन पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 25 अगस्त 2022 तक का समय प्रदान किया गया था. लेवल 1 व 2 दोनों के लिए क्वेश्चन पेपर का अलग-अलग सेट तैयार किया गया था. रीट का लेवल 1 परीक्षा में वह उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, लेवल 2 परीक्षा में वह उम्मीदवार शामिल हुए थे, जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. परीक्षा का रिजल्ट 15 सितम्बर से पहले जारी कर दिया जाएगा.


इस तरह डाउनलोड करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: रीट परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाना होगा.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर पहुंच जाएं.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार यहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के लिए लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार लॉगिन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 6: फिर अभ्यर्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.

  • स्टेप 8: अब उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


​JIPMER Jobs 2022: JIPMER में निकली इस पद पर वैकेंसी, 63 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, इस दिन से पहले करें अप्लाई


​​CUET UG 2022 Re-Test: 11 सितम्बर को होगा CUET UG 2022 री-टेस्ट, ये छात्र हो सकेंगे शामिल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI