राजस्थान बोर्ड के लाखों छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर रहा है. भले ही रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन पिछले सालों के ट्रेंड को देखकर उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी सप्ताह में जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट देख पाएंगे.
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की भागीदारी भी काफी जबरदस्त रही है. करीब 19.39 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 11.22 लाख से ज्यादा छात्र 10वीं में और 8 लाख से अधिक छात्र 12वीं में शामिल हुए. 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक चलीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल को खत्म हुईं. हालांकि बिजनेस स्टडीज का पेपर लीक होने के कारण उसे दोबारा कराना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल, इस तारीख को 2 पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा, यहां जानें सब कुछ
पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट?
पिछले साल अगर नजर डालें तो 12वीं का रिजल्ट 20 मई और 10वीं का 29 मई को आया था. कॉमर्स स्ट्रीम का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा था, जहां 98.95% छात्र पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम में 97.73% और आर्ट्स में 96.88% छात्रों ने सफलता पाई थी. इससे साफ है कि राजस्थान बोर्ड में कॉमर्स के छात्र लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
जरूरी वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.inrajresults.nic.in
ऐसे चेक करें नतीजे
- नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद छात्र “RBSE 10वीं रिजल्ट 2025” या “RBSE 12वीं रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें
- फिर छात्र अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
- अब उम्मीदवार डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं
यह भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी; 92.49% स्टूडेंट्स पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI