Rajasthan Board 12th Result declared 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज 8 जुलाई को घोषित कर दिया गया है. कुल 91.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अजमेर में शाम 4 बजे की. राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करते समय RBSE के अध्यक्ष डीपी जारौली भी मौजूद थे.


राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ या फिर http://rajresults.nic.in/ पर जारी किया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले 239800 स्टूडेंट्स जो रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे अब अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बतादें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड के 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट मई के तीसरे वीक में घोषित किया गया था. इसमें कुल 92.88% स्टूडेंट्स सफल हुए थे. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में अच्छा रहा. जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 95.86% था वहीं कुल 91.59% लड़के साइंस स्ट्रीम में सफल हुए.

गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षायें 5 मार्च से शुरू हुई थी. जहां 10वीं की परीक्षा 28 मार्च को और 12वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल को खत्म होनी थी. परन्तु कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते ये दोनों परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दी गई थी. जिसे बाद में इन बाकी बची परीक्षाओं को राजस्थान बोर्ड ने 18 और 19 जून 2020 को करवाया.

राजस्थान बोर्ड की 12वीं की सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे के सत्र में होंगी. इस बार बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 8.70 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. जिसमें 239800 स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए थे.

आरबीएसई (RBSE) बोर्ड परीक्षा 2020 में 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए 9.6 लाख छात्र और 10.4 लाख छात्राओं का पंजीकरण हुआ था. राजस्थान बोर्ड की ओर से परीक्षा को अच्छी तरह से कराने के लिए 5,400 परीक्षा केंद्र भी बनाए गए थे. बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 200 फ्लाइंग दस्ते भी बनाए गए थे.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI