RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2020:  राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (आरबीएसई) के अध्यक्ष डीपी जारोली ने 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. वे सभी स्टूडेंट्स जो राजस्थान बोर्ड के कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में शामिल हए थे और इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे वो अब अपने रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.


राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के लिए लिंक

RBSE 12th Arts Result 

Rajasthan Board 12th Arts Result

 राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020

राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च 2020 से 6 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जानी थी. परंतु कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित कर देना पड़ा. बाद राजस्थान बोर्ड 12वीं की कोरोना महामारी से बाकी रह गई विषयों की परीक्षाएं 18 से 30 जून 2020 के बीच आयोजित करवाया था. इस साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में  मार्च में 5674 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई थी और 12वीं की परीक्षा में तकरीबन 11,79, 830 स्टूडेंट्स  शामिल हुए थे.

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिज्ल्ट घोषित करने के पहले 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12 वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 8 जुलाई को जबकि कॉमर्स स्त्रीमका रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया गया है.  साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट में सब मिलाकर 91.96% स्टूडेंट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट में सब मिलाकर 94.49% स्टूडेंट्स पास हुए.

पिछले साल {2019} के रिजल्ट से कम्पेयर करने पर पता चलता है कि इस साल {2020} साइंस के रिजल्ट में 0.92% की कमी और कॉमर्स के रिजल्ट में 3.03% की बढ़त हुई है.

कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 2,37,305 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे इसमें से कुल 2,18,232 छात्र-छात्रायें उत्तीर्ण हुई. जबकि मात्र 19,073 स्टूडेंट्स फेल हुए. 4,396 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई है.

राजस्थान बोर्ड के 12 वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम में इस साल {2020} यश शर्मा टॉपर रहे तो वहीँ 2019 में पुनीत माहेश्वरी ने साइंस स्ट्रीम को टॉप किया था.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI