RBSE 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (आरबीएसई) सिर्फ एक घंटे के भीतर 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का यह रिजल्ट आरबीएसई के हेड ऑफिस में बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जरोली के जरिए घोषित किया जाने वाला है. बोर्ड से रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जिस प्रकार से बोर्ड ने 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में किसी भी प्रकार की मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया है उसी प्रकार से बोर्ड आज जारी किए जाने वाले आर्ट्स स्ट्रीम में भी किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.


आज 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो जाने के साथ ही राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीमों का रिजल्ट घोषित हो जाएगा. क्योंकि राजस्थान बोर्ड पहले ही 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर चुका है.


राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट घोषित करने के बाद अपने 10वीं कक्षा के छात्रों का भी रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है.  आपको यहीं यह भी बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं की कोरोना महामारी से बाकी रह गई विषयों की परीक्षाएं 18 से 30 जून 2020 के बीच आयोजित करवाया था. इस साल बोर्ड की ये परीक्षाएं मार्च में 5674 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई थी और 12वीं की परीक्षा में तकरीबन 11,79, 830 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.


राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 के बारे में


राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के दो स्ट्रीमों का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है. जिसमें से 8 जुलाई को घोषित किए गए साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट में सब मिलाकर 91.96% और 13 जुलाई को घोषित किए गए कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट में सब मिलाकर 94.49% छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के रिजल्ट से कम्पेयर करने पर पता चलता है कि इस साल साइंस के रिजल्ट में 0.92% की कमी और कॉमर्स के रिजल्ट में 3.03% की बढ़त हुई है. जहां साइंस स्ट्रीम में इस साल यश शर्मा टॉपर रहे तो वहीँ पिछली साल पुनीत माहेश्वरी साइंस स्ट्रीम के टॉपर रहे थे.           


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI