Rajasthan Board RBSE 12th Result 2024 Declared: राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चेक किया जा सकता है. इस बार राजस्थान बोर्ड 12वीं में करीब 8.6 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इन सभी का इंतजार आज पूरा हो गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किया गया है.


एक साथ जारी हुए नतीजे


बता दें कि राजस्थान बोर्ड आमतौर पर तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी नहीं करता है. पहले साइंस और कॉमर्स के नतीजे आते हैं फिर आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया जाता है. पहले सूचना यही थी कि केवल साइंस और कॉमर्स के नतीजे एक साथ जारी होंगे और आर्ट्स का रिजल्ट हमेशा की तरह बाद में आएगा. पर इस बार ऐसा नहीं हुआ, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. इसके पहले एक बार कोरोना के समय पर ऐसा हुआ था.


जो स्टूडेंट नहीं कर पाते हैं परीक्षा पास


राजस्थान बोर्ड बारहवीं की परीक्षा पास करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने हर विषय में कम से कम 33 परसेंट अंक पाए हों, साथ ही उसके एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 परसेंट हों. इससे कम अंक आने पर छात्र को पास नहीं माना जाएगा.


वे स्टूडेंट्स जो एक या अधिकतम दो विषयों में 33 परसेंट अंक नहीं ला पाते हैं, वे सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं. इससे वे इसी साल परीक्षा पास कर लेंगे.


वेबसाइट पर रखें नजर


इस बारे में कुछ दिनों में बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. फॉर्म कब निकलेगा, कैसे भरना है, क्या लास्ट डेट है और सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन कब होगा, इन सब अपडेट्स के बारे में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


पिछली साल पहले आया था साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट


पिछली साल यानी साल 2023 में पहले साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी हुए थे. तारीख थी 18 मई और रिजल्ट रात को घोषित किया गया था. पिछली साल साइंस में कुल 95.65 फीसदी और कॉमर्स में कुल 96.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था. वहीं आर्ट्स के नतीजे कुछ दिन बाद 24 मई को जारी किए गए थे. इनका रिजल्ट 92.35 परसेंट गया था.


इस जिले ने किया था टॉप


पिछले साल के नतीजों की बात करें तो साल 2023 में जोधपुर के नतीजे सबसे अच्छे रहे थे. यहां के कुल 96.21 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था. सबसे खराब प्रदर्शन प्रतापगढ़ का रहा था. यहां के कुल 86.08 फीसदी स्टूडेंट्स ही एग्जाम पास कर पाए थे. 


यह भी पढ़ें: IB में 600 से ज्यादा पदों पर चल रही है भर्ती, ऑफलाइन करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI