Rajasthan Board 12th Result UpdatesRBSE बारहवीं साइंस का रिजल्ट घोषित करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक डाल दिया गया है. यहाँ रोल नंबर एंटर करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


आज शाम 4 बजे राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित हो चुका है, जिसकी जानकारी राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को दी थी. उन्होंने बताया था कि 8 जुलाई को शाम 4 बजे बोर्ड के कार्यालय अजमेर में इसकी घोषणा की जाएगी. आरबीएसई 12वीं विज्ञान के नतीजे की घोषणा के समय राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष डी.पी. जारौली जी भी उपस्थिति रहेंगे.

इस साल राजस्थान बोर्ड के कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 239800 परीक्षार्थियों ने दी थी. राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. सभी परीक्षार्थी यहीं से चेक कर सकेंगें.

गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 05 मार्च 2020 से शुरू हुई थी जो कि कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते 19 मार्च को स्थगित कर दी गई. इसके बाद राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं को जून में आयोजित कराने का फैसला लिया.



कक्षा 10वीं और 12वीं की ये परीक्षाएं 18 और 19 जून 2020 को आयोजित कराया गया. वे स्टूडेंट्स जो राज्य के बाहर थे और साधन की असुविधा के कारण परीक्षा में शामिल नही हो सकें या फिर कोरोना पॉजिटिव या क्वारंटाइन में होने जैसे कारणों से एग्जाम नहीं दे पाए थे. उनकी परीक्षा सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ली जायेगी.


कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट-2019?

राजस्थान बोर्ड के 12वीं साइंस स्ट्रीम परीक्षा के लिए हर साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं के साइंस का रिजल्ट मई माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किया था. इसमें कुल 92.88 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे. जिसमें 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई थीं. आपको बतादें कि वर्ष 2017 से राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI