Punjab Board PSEB 12th Result declared: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने आज करीब 3 लाख से अधिक छात्रों के इंतजार को ख़त्म करते हुए उनके रिजल्ट को घोषित कर दिया है. 12वीं का यह रिजल्ट पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. इसलिए अब 12वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाईट pseb.ac.in पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं.


इस तरह से तैयार किए गए हैं 12वीं के रिजल्ट- कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 12वीं कक्षा की पूरी परीक्षा नहीं हो पाई थी जिसे बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाकी बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. जिसके कारण इस साल का रिजल्ट तैयार करने के लिए पंजाब बोर्ड ने एक नये असेसमेंट फार्मूले को अपनाया है. इस नए फार्मूले के तहत बेस्ट थ्री परफार्मिंग सब्जेक्ट के अंकों के आधार पर ही रद्द किए गए सब्जेक्ट में अंक प्रदान करके रिजल्ट को तैयार किया गया और तब जाकर आज रिजल्ट घोषित किया गया है. आज जारी किए गए पंजाब बोर्ड के रिजल्ट में 12वीं कक्षा के सभी स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल जारी हुए 12वीं कक्षा के रिजल्ट में मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया गया है.


ऐसा रहा 12वीं 2019 का रिजल्ट- पिछले साल पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा में टोटल  86.41 फ़ीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इन 86.41 फ़ीसदी स्टूडेंट्स में पास होने वाली लड़कियों की संख्या 90.86 फ़ीसदी थी. जबकि वहीं पास होने वाले लड़कों की संख्या 82.83 फ़ीसदी रही थी. साल 2019 की पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा में सर्वजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान ने एक साथ 98.89 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर अपने-अपने स्ट्रीम में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. जहां लुधियाना के सर्वजोत सिंह बंसल ने 12वीं कक्षा की कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था तो वहीँ फतेहगढ़ साहिब के अमन ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था जबकि नाकोदार की मुस्कान ने 12वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम में टॉप किया था. 


ये भी पढ़ें


BSEH 12th results 2020: आज जारी होंगे हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे, bseh.org.in पर ऐसे चेक कर सकेंगें 12वीं का रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI