Rajasthan Board Class 10th Result Date Time: राजस्थान बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब छात्र-छात्राओं को दसवीं क्लास के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. जो कि बेहद जल्द आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट आने के बाद छात्र यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या हैं...


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) क्लास 10 बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है. नतीजे मई के अंत में जारी होने की उम्मीद है. इस साल राजस्थान बोर्ड क्लास 10 की परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए थे. इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 07 मार्च से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक हुई थी. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. इसके साथ ही उनके कुल अंक भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए.


विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की जाएगी.


Rajasthan Board Class 10th Result 2024: पिछले वर्ष के नतीजे


पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 90.49 फीसदी रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.31% और लड़कों का पास प्रतिशत 89.78% रहा था. 


Rajasthan Board Class 10th Result 2024: कैसे देखें रिजल्ट



  • स्टेप 1: छात्र सबसे  पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in  पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर छात्र होमपेज पर राजस्थान बोर्ड दसवीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद छात्र रिजल्ट देखने के लिए 10वीं वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर छात्र रोल नंबर दर्ज करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 6: फिर छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 7: अंत में छात्र इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Heat Wave: बढ़ते पारे के बीच इन राज्यों ने बंद किए स्कूल, जानें किस स्टेट में कब तक हुई छुट्टियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI