Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Result 2020 announced: राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग (DEE), बीकानेर ने प्री-डीएलएड परीक्षा 2020 के नतीजे {Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Result 2020} घोषित कर दिए. ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट result.predeled.com पर जारी किये गए हैं. जो अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed का रिजल्ट कल यानीं 7 अक्टूबर 2020 को शाम 4.00 बजे जारी किया गया था. प्रारंभ में रिजल्ट का लिंक अक्क्टिवे नहीं था. जिससे परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने काफी परेशानी उठानी पड़ी. परन्तु अब लिंक एक्टिव हो गया है. सभी परीक्षार्थी अपने रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं.


राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा 2020 का रिजल्ट प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी की. इसके साथ ही उन्होंने टापर्स लिस्ट भी जारी की. उन्होंने Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed परीक्षा में सफलता पाने वाले परीक्षार्थियों को बधाई भी दी.


Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed परीक्षा 2020: टॉपर्स लिस्ट


राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2020 जनरल में आजाद पटेल ने टॉप किया. उन्होंने 597 में से 509 अंक हासिल किया है. दूसरा स्थान गोपेश कुमार शर्मा का और तीसरा स्थान विजय कुमार लाटा का रहा. वहीं राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा संस्कृत कोर्स में चंद्रशेखर ने टॉप किया. मेरिट लिस्ट में उन्हें पहला स्थान मिला जबकि बोनी राम ने दूसरा और कनिका कुमारी शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया.


राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2020 जनरल में 88.06 फीसदी अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स टॉपर्स रहे. जबकि संस्कृत में टॉपर्स का प्राप्तांक 78.56 फीसदी रहा. गोविंद डोटासरा ने कहा कि इसमें लास्ट कटऑफ नहीं होती.


काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू


राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2020 में सफल कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए 15 अक्टूबर 2020 से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.


राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2020


राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2020 का आयोजन 31 अगस्त 2020 को किया गया था. इस परीक्षा में करीब 6 लाख 69 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा प्राथमिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए होती है.


Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2020 Result Direct Link


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI