राजस्थान के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स के नतीजे एक साथ घोषित किए हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपने रोल नंबर के जरिए rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आइए जानते हैं एग्जाम में किसने टॉप किया है....

राजस्थान बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में इस साल अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला ने आर्ट्स स्ट्रीम में 99.60% नंबर प्राप्त किए हैं. जबकि कॉमर्स की टॉपर कंगना रही हैं. जिन्होंने 99.20% नंबर प्राप्त किए हैं. उधर साइंस स्ट्रीम की टॉपर प्रीति ने 99.80% अंक प्राप्त किए हैं. छात्र नतीजे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं.

कैसे देखें अपना रिजल्ट?

  • ​स्टेप 1: छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट rajresults.nic.in पर जाएं
  • स्टेप 2: “Senior Secondary Result 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी भरें
  • स्टेप 4: ‘Submit’ करें और अपना रिजल्ट देखें
  • स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर सेव रखें

यह भी पढ़ें-

बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन को देख नहीं हटेंगीं नजरें, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस चीज की कर रही हैं पढ़ाई

क्या आगे 10वीं का रिजल्ट भी जल्द?

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, 10वीं कक्षा के नतीजे भी जल्द जारी किए जाएंगे. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें-

कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI