Punjab 12th Result 2020 Update: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज कुछ ही देर में 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट प्रदेश के शिक्षा मंत्री घोषित करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रेस कांफ्रेंस पर रोक लगा दी गई है. इस कारण अब प्रेस कांफ्रेंस नहीं बुलाई जायगी और पंजाब बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट अब सीधे घोषित कर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा.


सूत्रों के द्वारा ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला मौजूदा समय में पटियाला में हैं, इसलिए कक्षा 12वीं के रिजल्ट पर उनके हस्ताक्षर के लिए बोर्ड के ऑफिसर रिजल्ट की फाइल वहां लेकर गए हैं. साइन करवाकर लौटने के बाद कुछ समय में रिजल्ट बोर्ड की बेवसाइट pseb.ac.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. जैसे रिजल्ट जारी होगा उसके तुरंत बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए चेक कर सकेंगे.


आपको बतादें कि इस बोर्ड की ऑफिशियल साईट काफी स्लो हो गई है. इस लिए स्टूडेंट्स को धैर्य पूर्वक रिजल्ट होने तक का इंतजार करना चाहिए.


इस वर्ष पंजाब बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षा में तीन लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी. इस कारण बोर्ड इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी करेगा. इस लिए इस बार किस स्टूडेंट्स को पहला स्थान मिला है इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की जायेगी. इसके साथ इस बार फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड पोजिशन किसकी यह भी नहीं जारी किया जाएगा.


पंजाब बोर्ड कक्षा 12 वीं के तीनों स्ट्रीमों -आर्ट्स कॉमर्स और साइंस के नतीजे आज एक साथ घोषित किए जाएंगे. इस बार फर्स्ट थ्री पोजिशन न आने के कारण किसी भी स्टूडेंट पर पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली इनामी राशि नहीं दी जाएगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI