MBOSE SSLC Result 2020: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) आज (Meghalaya 10th Result 2020) कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र MBOSE SSLC की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट्स mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा में चेतना बोस ने टॉप किया. चेतना बोस को 568 मार्क्स मिले हैं.


मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीओएसई) के 10वीं क्लास का रिजल्ट मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.megresults.nic.in पर उपलब्ध है.


मेघालय बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा  


इस साल मेघालय बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 51 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के शामिल हैं.


मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2019


पिछले साल मेघालय बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट 24 मई 2019 को जारी किया गया था. इस साल मेघालय बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल  76.56% छात्र पास हुए थे. मेघालय बोर्ड 10वीं (MBOSE 10th Result 2020) की परीक्षा में नीलम कुमारी ने टॉप किया था. नीलम ने 96.16 फीसदी यानी 600 में से कुल 577 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. वहीं, दूसरे स्थान पर दरिला अकोर खरमॉफलांग थे. इन्हें 565 मार्क्स प्राप्त हुए.  तीसरे स्थान पर लुईगी डलियां पासवेथ रहें इन्हें 563 अंक मिले.


ऐसे चेक करें MBOSE SSLC, HSLC Arts Result 2020




  1. MBOSE results के लिए megresults.nic.in पर लॉग इन करें.

  2. 10th रिजल्ट के लिए SSLC result लिंक पर क्लिक करें.

  3. अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें.

  4. आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI