पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 8वीं और 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर 18 मई यानी आज रिजल्ट उपल्बध कराए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि वेबसाइट pseb.ac.in पर लिंक एक्टिव होते ही स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि 8वीं और 10वीं कक्षा का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है. कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार को देखते हे पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने ये परीक्षाएं रद्द कर दी थी.


ये है 10वीं और 8वीं का पास पर्सेंटेज


बता दें कि 10वीं कक्षा के कुल 99.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन एफिलिएटेड और एसोसिएट स्कूलों की तुलना में बेहतर रहा है. 10वीं क्लास के कुल 3,21,384 छात्रों में से, 3,21,163 उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं कक्षा 8 का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.88 प्रतिशत है, कुल 3,07,272 छात्रों में से 3,06,894 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.


लड़कियों ने मारी बाजी


पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष योगराज शर्मा द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. बता दें कि इस साल 10वीं में 99.94 प्रतिशत लड़कियां पास हुई है.  जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.92%  रहा हैं. वहीं कक्षा 8 में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 99.90 रहा, जबकि 99.86 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.


कक्षा 5 के स्टूडेंट्स भी बिना परीक्षा किए गए प्रमोट


बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की थी कि कक्षा 5,8 और 10वीं के सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. वहीं 12वीं परीक्षाएं स्थगित की गई है. परीक्षाओं को लेकर नई तारीख का ऐलान स्थिति का आकलन करने के बाद लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


CBSE Board 12th Exam 2021: सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट, जानें सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स


IAS Success Story: बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर दिव्या बनी IAS, जानें कैसे की उन्होंने परीक्षा की तैयारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI