NTA NEET Result 2020 Live Updates 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET UG -2020 परीक्षा का रिजल्ट आज कुछ ही देर में घोषित किया जायेगा. यह रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in जारी किया जायेगा. एनटीए की ओर से आज रिजल्ट का टाइम कन्फर्म नहीं किया गया है. जो कैंडिडेट्स नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल साईट पर चेक कर सकेंगें. यह नीट यूजी -2020 की परीक्षा  13 सितंबर 2020 और 14 अक्टूबर 2020 को आयोजित की गई थी.


आपको बतादें कि सबसे पहले नीट परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी. परन्तु कुछ स्टूडेंट्स कोविड -19 के चलते 13 सितंबर को आयोजित होने परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे. इस लिए उनकी परीक्षा सुप्रीम कोर्ट की अनुमति पर 14 अक्टूबर को आयोजित की गई इस तारीख को हुई परीक्षा में केवल 188 स्टूडेंट्स ने भाग लिया.


नीट परीक्षा 2020 का रिजल्ट 12 अक्टूबर को ही जारी करने की संभावना थी. परन्तु सुप्रीम कोर्ट द्वारा 14 अक्टूबर को उन स्टूडेंट्स के लिए नीट परीक्षा आयोजित करने की इजाजत दे दी जो कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण 13 सितंबर को नीट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे. इसलिए नीट का रिजल्ट आज 16 अक्टूबर को जारी किया जा रहा है.


ज्ञात है कि नीट यूजी -2020 परीक्षा पूरे देश में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड {ओएमआर सीट} पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था. जो स्टूडेंट्स नीट परीक्षा में सफल होंगे उसे देश और प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS की कक्षाओं में दाखिला मिलेगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI