NEET UG Result 2021 Update: मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जो उम्मीदवार नीट यूजी (NEET UG 2021) में शामिल हुए थे, वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार रिजल्ट के लिए नीट की वेबसाइट http://neetresults.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं. NEET 2021 में कम से कम 50 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार पास माने जाएंगे. इसके अलावा ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स 45 पर्सेंटाइल पर पास माने जाएंगे. 


कैंडिडेट्स को ईमेल पर भेजा गया रिजल्ट


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) छात्रों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर नीट यूजी (NEET UG) स्कोरकार्ड भेज रही है. अंडरग्रेजुएट मेडिकल उम्मीदवार लंबे समय से नीट रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे थे. एउम्मीदवार एनटीए नीट (NTA NEET) की आधिकारिक साइट https://neet.nta.nic.in पर और साथ ही इसे जारी होने पर परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी दोनों की जांच कर सकते हैं.


जल्द शुरू होगी काउंसलिंग 


NEET रिजल्ट के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और अन्य काउंसलिंग बॉडी ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटा के तहत मेडिकल प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट https://mcc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. 


एनटीए ने अक्टूबर में प्रीलिमिनरी आंसर की (preliminary answer key) जारी की थी. छात्र इसका उपयोग करके उनके द्वारा प्राप्त अंकों का अनुमान लगा सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना फाइनल नीट स्कोर जानने के लिए सही और गलत दोनों प्रतिक्रियाओं की गणना करनी होगी. यदि किसी विशेष प्रश्न के लिए एक से अधिक उत्तर चिह्नित हैं, तो इसे अनुत्तरित (Unanswered) माना जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा. अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः UPPCL Recruitment 2021: यूपीपीसीएल में ग्रेजुएट युवाओं के पास असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, देखें डिटेल


IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की विभिन्न रिफाइनरी में अप्रेंटिस के 1968 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI