Nagaland Board 10th,12th Result 2024 Out:  नागालैंड बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक साइट nbsenl.edu.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.  


नागालैंड बोर्ड ने 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक किया था. जबकि 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम 12 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2024 तक चले थे. इस साल परीक्षा में हजारों स्टूडेंट्स बैठे थे. दोनों क्लास को मिलाकर 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बोर्ड एग्जाम दिए थे. जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है.  परीक्षा का आयोजन राज्य भर में बनाए गए विभिन्न एग्जाम सेंटरों पर हुआ था. 


यदि किसी भी छात्र या छात्रा को अपने रिजल्ट से ख़ुशी नहीं है या फिर अपने नंबरों पर आपत्ति है, तो वह अपनी कॉपी को री-चेक के लिए भेज सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा भी एनबीएसई पोर्टल पर उपलब्ध होगी. बोर्ड केवल 3 मई से 6 मई, 2024 तक केंद्र अधीक्षकों को दस्तावेज़ जारी करेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 


Nagaland Board 10th,12th Result 2024: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट 
स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले एनबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर उपलब्ध एचएसएलसी या एचएसएसएलसी लिंक के लिए नागालैंड बोर्ड परिणाम 2024 पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर छात्र लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद छात्र सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
स्टेप 6:  इसके बाद छात्र रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
स्टेप 7:  फिर छात्र आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें- Job Alert: NVS से लेकर AAI और IB तक यहां चल रही है 21 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, फटाफट करें इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI